Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
10 October 2025   bharatiya digital news Admin Desk



ज्ञान संस्कृति को नया आयाम: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा 34 RWA’s में पुस्तकालय स्थापना

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: ज्ञान और संवाद को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र की हाउसिंग सोसाइटीज में लाइब्रेरी स्थापना अभियान निरंतर संचालित है। इस अभियान के तहत बुधवार को दो आरडब्लूए ग्रीनबेरी सोसायटी, वृन्दावन योजना और एसबीआई एन्क्लेव, अवध विहार योजना में नई लाइब्रेरियों की स्थापना की गई। डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि, “ज्ञान किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। जब विचारों का आदान-प्रदान और अध्ययन की संस्कृति समाज का हिस्सा बनती है, तब वास्तविक विकास संभव होता है। सरोजनीनगर में लाइब्रेरी स्थापना का यह अभियान इसी सोच का प्रतिबिंब है।” सरोजनीनगर में लाइब्रेरी स्थापना की यह पहल केवल पुस्तकों का संग्रह नहीं, बल्कि विचारों की स्वतंत्रता, पठन संस्कृति और सामुदायिक चेतना के पुनर्जागरण का अभियान है।

अब तक 34 RWA’s में लाइब्रेरियाँ स्थापित की जा चुकी हैं :

डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधान सभा क्षेत्र की 33 हाउसिंग सोसाइटी व आरडब्लूए में पुस्तकालयों की स्थापना की जा चुकी है और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक सभी 104 RWA’s में ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित न हो जाए। इन लाइब्रेरियों में महापुरुषों की जीवनियाँ, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित पुस्तकें, भारतीय इतिहास, संस्कृति और साहित्य पर आधारित ग्रंथ, तथा समकालीन विषयों पर चिंतनशील रचनाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि समाज का हर वर्ग न केवल ज्ञान अर्जित करे, बल्कि विचारशील बने और संवादशील समाज का निर्माण हो। इस अवसर पर ग्रीनबेरी सोसायटी और एसबीआई एन्क्लेव में आयोजित कार्यक्रमों में गौरव श्रीवास्तव, अक्षय पांडेय, रजनीश सिन्हा, शिप्रा सिंह, मृदुला सिंह, शालू सिंह, रुचि सक्सेना, सपना शर्मा, श्वेता गुप्ता, संध्या पाल, श्वेता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा, अभय प्रताप सिंह, अजय मालवीय, डॉ. वेद, मदनलाल नीरज, अनुभव सिंह, अल्का मालवीय सहित अनेक आरडब्लूए सदस्य मौजूद रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva